दिसंबर का महीना बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा साबित हो सकता है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 के साथ अच्छी शुरुआत हो चुकी है। हाल ही में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म वनवास सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ये फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएगी या नहीं इसका फैसला ऑडियंस ने सुना दिया है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म पुष्प 2 को एक अच्छी टक्कर देने वाली फिल्म साबित होगी ।
![](https://i0.wp.com/news-adda.com/wp-content/uploads/2024/12/img_20241220_1534261630685597005850359.jpg?resize=640%2C799&ssl=1)
Highlights
1 रिलीज हुई नाना पाटेकर की फिल्म Vanvas
2 दर्शकों ने मूवी पर सुनाया अपना फैसला
3-पुष्पा 2 के लिए घातक बन सकती है 'वनवास'
Entertainment news ,गदर 2 जैसी सफल फिल्में दर्शकों को परोसने वाले निर्देशक अनिल शर्मा अपनी नई फिल्म ‘वनवास’ के साथ सिनेमाघरों में फिर से लौट चुके हैं। इस फैमिली ड्रामा फिल्म से नाना पाटेकर ने लगभग साल भर बाद फिल्मों में वापसी की है। इसके अतिरिक्त मूवी में उनके बेटे और गदर 2 एक्टर उत्कर्ष शर्मा नजर आ रहे है। जब इस फिल्म का ट्रेलर आया था, तभी से दर्शक फिल्म की कहानी के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित हो गए थे। हालांकि, वनवास के ट्रेलर से ज्यादा जो चीज ऑडियंस को सबसे ज्यादा उत्सुक कर रही थी, वह था मूवी का टाइटल।
यह मूवी अब दर्शकों के हवाले हो चुकी है। साल 2023 में गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धूम m मचाया था, लेकिन क्या उसकी तरह ही ‘वनवास’ भी लोगों का दिल जीतने में सफल रही? क्या ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास लिखकर हिंदी भाषा में पुष्पा 2 पर खतरा बनकर मंडरा सकती है या नहीं, इस पर जानिए दर्शकों का क्या कहना है।
![](https://i0.wp.com/news-adda.com/wp-content/uploads/2024/12/img_20241220_1534471193361729384552600.jpg?resize=640%2C360&ssl=1)
दर्शकों को कैसी लगी नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’
वनवास की कहानी ‘कलयुग’ की रामायण हैं, जहां बच्चे अपने माता-पिता के आदेश पर घर से नहीं जाते, बल्कि उन्हें ही अपनी परेशानी मानकर बेघर कर देते हैं। इस फिल्म की टैग लाइन है ‘अपने ही देते हैं अपनों को वनवास’। नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ लोगों का दिल छू रही है। इतना ही नहीं, जो भी थिएटर से फिल्म देखकर बाहर आ रहा है, वह इसकी तारीफ करता हुआ नहीं थक रहा है।
यह भी पढ़ें: Vanvaas Review:
काफी अच्छे मार्क्स से पास हुई Nana Patekar की फिल्म ‘वनवास’, आंखें नम कर देगी इमोशनल कहानी
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बच्चे थिएटर से ये फिल्म देखकर बाहर आ रहे हैं और उनकी आंखें नम हो गईं। मूवी देखकर बाहर आए एक शख्स ने कहा, “ये मूवी ऐसी है कि आज के बच्चों को अपने माता-पिता को लेकर जाना चाहिए कि ये फिल्म देखो”। एक अन्य दर्शक ने कहा, “बहुत ही इमोशनल कहानी है, लास्ट में मेरी आंखों में आंसू आ गए”।
नाना पाटेकर की एक्टिंग ने सभी को रुला दिया
नाना पाटेकर की एक्टिंग से हम सबकी बखूबी वाफ़िफ वनवास फिल्म में नाना पाटेकर ने सबको रुला दिया उनकी जो एक्टिंग होती है वो दर्शकों के दिल में बस जाती वह अपने किरदार को पूरी शिद्दत से निभाते है और उसपे खरे उतरते है यही कारण है कि नाना पाटेकर की फिल्म इतनी सुर्खियों में है दर्शकों में अभी से इतना जमावड़ा है आगे ये पुष्प 2 को अच्छी टक्कर देगा ।
पुष्प 2 के लिए घातक साबित हो सकती है फिल्म वनवास
Vanvas फिल्म इतनी सुर्खियों में है कि यह पुष्प 2 को भी पीछे छोड़ सकती है लेकिन इतना आसान नहीं हैं क्योंकि पुष्प 2 भी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है लेकिन वनवास फिल्म की स्टोरी भी अच्छी बताई जा रही है यह फिल्म एक बड़ा रोल अदा कर सकती है यह राम जी के वनवास को ध्यान में रखकर बनाई गई है ।