Kumbh Mela Management: कुंभ मेला में 200 स्थानों में सीसीटीवी कैमरा की मदद से रखी जाएगी पूरी निगरानी हर तरीके की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाने का पूरा प्रयास किया जाएगा ,इसके अलावा पार्किंग स्थलों पर भी कई सीसीटीवी कमेरा लगाए जाएंगे जिससे कोई भी दुर्घटना न होने पावे
MAHA KUMBH IN AI TRCHNOLOGY;
इस बार का महाकुंभ महाकुंभ नहीं अलग ही नाजरा होगा यह भारत का सबसे बड़ा संतान का प्रतीक है महा कुंभ जहां दूर दूर से लोग आते है इसका ही आंकड़ा लगाने के लिए सरकार ने Ai की मदद ले है जिससे यह पता लगाया जाएगा कि महा कुंभ में कितने श्रद्धालु आए ।पूरे महाकुंभ में 700से भी ज्याद सीसीटीवी लगाए गए है।
विजय विश्वास पंत (मंडलायुक्त)ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि इस बार महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड होगा। एआई से लैस कैमरे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की गिनती करने और उन्हें ट्रैक करने के लिए मददगार साबित होंगे। पंत के अनुसार, इतने बड़े आयोजन में श्रद्धालुओं की सटीक गिनती और निगरानी सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन इसके लिए कई विशेष तकनीकी व्यवस्थाएं की गई हैं।