कई खास मौकों पर नीतू कपूर ऋषि कपूर को याद करती रहती है । अभी जल्दी में फिल्म फेस्टिवल के दौरान भी ऐसा हुआ था। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैमिली फोटो भी शेर की। इन सब के बीच कपूर साहब को याद करते हुए थोड़ी इमोशनल सी हो गई। इस फोटो में अपनी फैमिली के साथ नजर आ रही है नीतू कपूर।
Highlights
1- नीतू कपूर हुई इमोशनल
2- शेयर की फैमिली फोटो
3- कपूर साहब की 100वी सालगिरह
Eneternainmen facts,New Delhi :राज कपूर की 100 वी बर्थ एनिवर्सरी बहुत धूमधाम से मनाई गई। कपूर साहब का योगदान सिनेमा अगर कभी भी उनको नहीं बोल सकता आज भी उन्हें बहुत याद किया जाता है। उनकी इसी याद में बहुत धूमधाम से एक प्रोग्राम आयोजित किया गया जो कि उनकी सभी वर्तनी एनिवर्सरी पर मनाया गया।
नीतू कपूर हुई इनोशनल
इस कार्यक्रम में बड़े-बड़े एक्ट्रेस यानी उनका पूरा परिवार रणबीर कपूर,आलिया भट्ट ,करिश्मा कपूर,करीना कपूर खान,नीतू कपूर,रणधीर कपूर, करिश्मा कपूर और काफी लोग मौजूद थे । इसके अलावा आदर्श जैन श्वेता बच्चन द नव्या नवेली नंदा सैफ अली खान और अन्य लोग भी मौजूद थे । उनके आसपास इतने सारे लोग होने के बाद भी रणवीर कपूर की मां एक इंसान को मिस कर रही थी और करे भी क्यों न क्योंकि इंसान चला जाता है परंतु उसकी यादें कभी नहीं जाती । Instagram की स्टोरी में उन्हें इमोशनल होते हुए भी देखा गया ।जो फोटो नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पे शेयर की उसमें उनके बेटे रणवीर कपूर,बहु आलिया और ऋद्धि के साथ नजर आ रही है ।इन सब के बीच सबसे ज्यादा कमी किसी की लग रही है तो वो है ऋषि कपूर साहब
बॉलीवुड के मशहूर कपूर फैमिली में जनम हुआ था ऋषि कपूर जी का ।1970 में ऋषि कपूर ने अपनी पहली फिल्म जो कि पिता राज कपूर जोकर की फिल्म में अपनी करियर की शुरुआत की,उन्होंने अपना रोल इतना बखूबी दे निभाया कि उनको बाल पुरस्कार से नवाजा गया (Rishi Kapoor) मुख्य कलाकार के बतौर उनकी पहली फिल्म ये 1973 डिंपल कपाड़िया की साथ बनी बॉबी (Rishi Kapoor as an actor ). यह फिल्म उन्होंने इतनी बढ़िया बनाई कि उनको सर्वश्रेष्ठ फिल्मफेयर अवॉड से नवाजा गया
इस अवधि के दौरान उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में खेल खेल में (1975), कभी कभी (1976), सरगम (1979), कर्ज (1980), प्रेम रोग (1982), चांदनी (1989) और दीवाना (1992) खास हैं. 2000 के दशक से, कपूर ने लक बाय चांस (2009), लव आज कल (2009), दो दूनी चार (2010), अग्निपथ (2012), 102 नॉट आउट (2018) और मुल्क जैसी फिल्मों में चरित्र भूमिकाएं निभाईं दो दूनी चार में उनके अभिनय के लिए, उन्होंने बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर पुरस्कार क्रिटिक अवॉर्ड जीता. 2016 में कपूर एंड संस में उनकी भूमिका के लिए,