Delhi: दिल्ली यूपी में यह शीतलहर के कारण आम जनता परेशान इस बार की ठंड अपना अलग ही रंग दिखा रही इतनी तेज धूप के बाद भी शीतलहर में कोई परिवर्तन नहीं ।वहीं दक्षिण भारत के केरल और तमिलनाड में बारिश का मौसम चल रहा है ।कश्मीर और हिमाचल की बर्फबारी से प्रभावित हुआ है दिल्ली और यूपी ठंड का स्तर बढ़ता ही जा रहा है और यह अभी दिन पर दिन बढ़ता ही जाएगा
नई दिल्लीं: पिछले कुछ दिन कश्मीर एक शुष्क दौर से गुजर रहा था लेकिन मौसम का किसको पता होता है कब बदल जाए पिछले गुरुवार को कश्मीर में देखने को मिली पहले बर्फबारी पहले बार की बर्फबारी ने जबर्दस्त तरीके से दिल्ली और यूपी को प्रभावित किया कोहरा तो नहीं लेके शीतलहर ऐसी जो सबको जमा दे ।t शीतलहर कि वजह से गरीबी का जीना हराम इतनी तेज धूप के बाद भी इतनी तेज शीतलहर पहले नहीं देखने को मिली अबकी बार की ठंड कुछ अलग ही रंग दिखा रही ओर पता नहीं क्या क्या दिखाएगी ।
दिल्ली में बढ़ती जा रही है सर्दी की रफ्तार: यू तो दिल्ली में हमेशा से कड़ाके की ठंड पड़ती है लेकिन अबकी दिल्ली में ठंड का स्तर अलग ही है । पहाड़ों में चलती तेज हवाओं से प्रभावित हुआ है दिल्ली पिछली कुछ दिनों में 0.4 डिग्री तापमान गिरता नजर आया है । बृहस्पति वार को समान्य तापमान से 4 डिग्री गिरा है जो दिल्ली के लिए आफत बनता जा रहा है ।अब तक के 3 सालों में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी है दिल्ली में ये अलग ही आंकड़ा है ठंड का ।
वैज्ञानिकों को मानना है ठंड अभी ऐसे ही जारी रहेगी दिसंबर के पहले सप्ताह में ठंड का स्तर कम था लेकिन जैसे ही पहाड़ों में बर्फबारी शुरू हुई ठंड बढ़ती चली गई लेकिन ऐसा कहना है जनवरी शुरू होते ही ठंड में कुछ गिरावट आयेगी ऐसा मौसम विभाग का कहना है ।लेकिन अबकी ठंड हर बार से ज्यादा पड़ने वाली है । आगे आने वाले 8-10 दिन ऐसी ही ठंड पड़ती रहेगी कश्मीर,हिमाचल और अन्य राज्य को शीतलहर चलती रहेगी लेकिन जैसे ही बर्फबारी थामेगी तो ठंड में कुछ गिरावट आयेगी ।
अन्य राज्यों में देखने को मिलेगा सर्द का कहर : मौसम विभाग ने हिमाचल , हरियाणा और पंजाबन के 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है ।साथ ही यूपी में ठंड का कहर बन रहेगा जब तक बर्फबारी नहीं रुक जाती त्रिपुरा, मेघालय में भी कोहरा छाया रहेगा ठंड का स्तर कम नहीं होगा ।