अब सर्दियों की छुटिया कड़ाके की सर्दी के आधार पर ही की जाएगी ,न कि निर्धारित तारीख पर ।मादा दिलावर शिक्षा मंत्री ने ये निर्णय बच्चों की पढ़ाई को लेकर लिया है ।अब की सर्दियों के छुट्टियों में बदलाव हो सकता है ।
शिक्षा मंत्री मदन दिलवा राजस्थान से ये सुनिश्चित किया गया है कि अब सर्दियों की छुटिया सिर्फ ठंड के आधार पर ही की जाएगी अब पहल जैसे नहीं होगा कि जैसे पहल छुटिया 25 दिसंबर से 31 दिसंबर से होती थी लेकिन अब जब ठंड पड़ेगी तो ही छुटिया की जाएगी जैसे कि ठंड 1 जनवरी से शुरू होती है तो ठंड की छुटिया भी उसी दिन से पड़ेगी और ठंड अगर 1 जनवरी से नहीं पड़ती है तो छुट्टियां 1 जनवरी से नहीं होगी
राजस्थान में सर्दियों की छुट्टियां आमतौर पर शैक्षिक कैलेंडर में पहले से निर्धारित होती थीं, जो बच्चों के लिए राहत का समय होता था। हालांकि, इस व्यवस्था से कुछ समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं, जैसे कि कई बार सर्दी न पड़ने पर भी छुट्टियां घोषित कर दी जाती थीं, जिससे स्कूलों और शिक्षा प्रणाली पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता था। मदन दिलावर ने यह स्पष्ट किया कि अब छुट्टियां केवल कड़ाके की सर्दी पड़ने पर ही दी जाएंगी, ताकि बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर न पड़े।
ठंडो की छुट्टियों के लिए नया तरीका जारी किया
शिक्षा विभाग राजस्थान में 28 जुलाई को 2024-25 का annual कैलेंडर जारी किया था,जिसने ठंडो की छुटिया 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रखी गई थी ।लेकिन अब ये सुना जारा है कि छुट्टियों की तारीख में कुछ परिवर्तन किया जाएगा ।शिक्षा विभाग इस पर अधिक जोर दे रहा है कि किसी भी प्रकार से कोई नुकसान न हो ताकि उनकी पढ़ाई भी सही से चलती और मौसम के अनुसार अवकाश ही किया जाएगा ।
ठंडो की छुट्टियों को सीधा प्रभाव
राजस्थान में ठंडो की छुट्टियों का सीधा प्रभाव बच्चों की पढ़ाई पे पड़ता है 2023 में 24 दिसंबर से 5 जनवरी से पड़ी थी लेकिन इस टाइम छुट्टियों पड़ने का सीधा प्रभाव बच्चों की पढ़ाई पे पड़ता है क्योंकि अभी ठंड भी इतनी नहीं पड़ रही है लेकिन जैसे ही ठंडो पड़ेगी वैसे ही छुटिया घोषित कीजियेगा ।