प्यार एक ऐसी चीज जो इसमें पड़ा उसने दर्द हो पाया इसी के चलते एक किस्सा ऑस्ट्रेलिया से सामने आया एक बुजुर्ग जो अकेला रहता था उसे हमेशा से एक पार्टनर की जरूरी होती थी जिंदगी सबको कोई न कोई चाहिए ही होता है जिससे वह अपनी सारी बातें ,अपनी सारी तकलीफे शेयर कर सके ।
लेकिन प्यार करना कोई गलत नहीं है लेकिन आजकल के दौर में सच्चा प्यार मिलना मानो जंगल में सुई ढूंढने के बराबर होता है इन भाईसाहब को भी सच्चे प्यार की तलाश थी इसी तलाश में ये एक लड़की के शिकार हो गए जिसके चक्कर में इन्होंने अपना सब कुछ गवा दिया ।प्यार बिना जिंदगी अधूरी तो होती है इनको अकेलापन महसूस होता था इसलिए यह भी एक ऐसा पार्टनर चाहते थे जो इनके साथ हमेशा रहे ओर इनके केयर करे ।
प्यार के तलाश में अंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल में आई रिपोर्ट की माने तो 63 साल के ट्रेसी स्केट्स (Tracey Skeates) अपने लिए एक पार्टनर ढूंढ रहे थे कि उनकी मुलाकात इंस्टा पर अमेरिका की रहने वाली शार्लोट (Charlotte) से हुई. दोनों के बीच बातें और प्यार काफी तेजी से बढ़ने लगा. हालांकि इस कहानी के अंत में एक ऐसा ट्विस्ट देखने को मिला, जिसकी उम्मीद ट्रेसी स्केट्स (Tracey Skeates) ने अपने जीवन में कभी सोची भी नहीं थी कि ऐसा हो जाएगा ।
कैसे हुआ ये प्यार?
हालांकि अपने रिश्ते के दौरान शार्लोट ने कई बार ट्रेसी से पैसों की डिमांड की और उन्होंने इसको मान लिया मानते भी कैसे नहीं उससे इतना प्यार जो करते थे । भले ही ये रिश्ता तेजी से आगे बढ़ा था लेकिन ट्रेसी को शार्लोट पर काफी ज्यादा भरोसा हो गया. ऐसे में कभी शार्लोट थोड़े बहुत पैसे मांगती ट्रेसी तुरंत ही उसको दे दिया करता था.
ऐसे में शार्लोट ने बातचीत के दौरान एक महीने के उसने ट्रेसी से कहा मुझे ऑस्ट्रेलिया आना है अब मेरा मन नहीं लगता हुआ . ये सुनकर ट्रेसी काफी ज्यादा खुश हो गया और उसे 4,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (2 लाख रुपए से ज्यादा) रुपये भेज. जिसके बाद शार्लोट ने ट्रेसी से कहा कि वो आ ही रही थी और उसके साथ लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया और पैसे छीन लिए.
अब पता लगी ये सच्चाई?
जिस पर ट्रेसी ने उसे दोबारा पैसे भेजे लेकिन वो नहीं आई इस बार पूछने पर बताया कि उसके सामान में दो ग्राम हेरोइन रख दी है, जिसकी वजह से पुलिस का चक्कर पड़ गया. इस तरह से ट्रेसी कई बार पैसे भेजते गए और वो शार्लोट बहाना बनाती गई.
एक समय ऐसा आ गया कि ट्रेसी हालत ऐसी हो गई कि उसके पास खाने-पीने के लिए भी पैसे नहीं बच पा रहे थे. फिर एक दिन उनकी सच्चाई सामने आई वो जिस हसीना के सपने संजोए था, असल में वो फेक अकाउंट था और उस पर जो फोटो थी कोलंबियाई बिकनी मॉडल है, जिसके इंस्टाग्राम पर लाखों में फॉलोवर्स है. अब ट्रेसी की हालत ऐसी है कि वो मजबूरी में टेंट में रहने लगे हैं.